- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- SA20 लीग: डेविड मिलर की कप्तानी पारी से पार्ल रॉयल्स की जीत
SA20 लीग: डेविड मिलर की कप्तानी पारी से पार्ल रॉयल्स की जीत
स्पोर्ट्स
सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 5 विकेट से हराया, 35/4 से उबरकर लक्ष्य हासिल
SA20 लीग में सेंट जॉर्ज पार्क पर खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने कप्तान डेविड मिलर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 5 विकेट से हरा दिया। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 2 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। जीत के नायक रहे डेविड मिलर, जिन्होंने दबाव में संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 38 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। शुरुआती झटकों के बाद जॉर्डन हरमन ने पारी को संभालते हुए सर्वाधिक 47 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने 16 गेंदों में 17 रन जोड़े, जबकि मार्को यानसन ने अंत में 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया।
पार्ल रॉयल्स की गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज नकोबानी मोकोएना सबसे प्रभावी रहे। 19 वर्षीय मोकोएना ने अपने SA20 करियर के दूसरे ही मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। घरेलू मैदान पर खेल रहे ऑटनील बार्टमैन ने भी सटीक लाइन-लेंथ के साथ 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को बांधे रखा।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने महज 35 रन के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। मार्को यानसन और एनरिख नॉर्टजे की तेज गेंदबाजी के सामने ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस, आसा ट्राइब, रुबिन हरमन और काइल वेरिन जल्दी पवेलियन लौट गए। इस दौरान यानसन ने SA20 में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।
मुश्किल हालात में कप्तान डेविड मिलर ने युवा बल्लेबाज कीगन लायन-कैशे के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया। मिलर ने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखते हुए स्ट्राइक रोटेट की और खराब गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले। दूसरी ओर, लायन-कैशे ने 40 गेंदों में 45 रन की संयमित पारी खेलकर कप्तान का अच्छा साथ निभाया।
मुकाबला आखिरी ओवर तक खिंच गया। दर्शकों को सुपर ओवर की उम्मीद थी, लेकिन अंतिम ओवर में लुईस ग्रेगरी की एक वाइड गेंद ने पार्ल रॉयल्स की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत से रॉयल्स को अंक तालिका में अहम बढ़त मिली है, जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
---------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
