- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, खेत में अवैध कनेक्शन के दौरान हुआ धमाक...
जबलपुर में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, खेत में अवैध कनेक्शन के दौरान हुआ धमाका
जबलपुर (म.प्र.)
जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए जोड़ रहा था तार, मौके पर ही मौत; पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। खेत में जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए बिजली का अवैध कनेक्शन जोड़ते समय अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि शरीर के कई हिस्सों के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
कहां और कब हुआ हादसा
यह घटना बुधवार सुबह जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगरी में हुई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी रामकुमार के रूप में हुई है। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने खेत से तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।
कैसे हुआ हादसा
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रामकुमार अपने खेत में आने वाले जंगली सूअरों को मारने के लिए बिजली के तार से कनेक्शन करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही जोरदार विस्फोट हुआ और युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बरगी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।
पुलिस जांच में जुटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक कब से इस तरह का कनेक्शन कर रहा था और क्या इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे अवैध बिजली कनेक्शन लगाए गए थे।
खतरनाक चलन पर उठे सवाल
ग्रामीण इलाकों में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए हाईटेंशन या घरेलू बिजली लाइनों का अवैध उपयोग लगातार सामने आ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के कनेक्शन न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। बिजली विभाग और प्रशासन की ओर से समय-समय पर चेतावनी के बावजूद लोग जोखिम उठा रहे हैं।
पुलिस अब आसपास के गांवों में भी यह पता लगा रही है कि कहीं अन्य किसान या ग्रामीण इसी तरह बिजली का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों से बचाव के लिए सुरक्षित और वैकल्पिक उपाय अपनाएं, न कि जान जोखिम में डालने वाले तरीके।
-------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
