- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता ख...
कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता खिताब
बिलासपुर (छ.ग.)
मुंबई के जुहू में भव्य समारोह, डिजिटल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर दिखा अभिनय का दम
मुंबई में आयोजित कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभिनेता अभ्युदय पाण्डेय को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। यह भव्य समारोह जुहू स्थित प्रतिष्ठित द नाइन्स होटल में आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
कौन हैं अभ्युदय पाण्डेय
अभ्युदय पाण्डेय वर्तमान में बिलासपुर के गंगानगर क्षेत्र में रहते हैं, जबकि उनका पैतृक गांव डंगनिया, बेलतरा में है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले अभ्युदय ने अपनी कला की शुरुआत डंगनिया की रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभाकर की थी।
अवॉर्ड जीतने वाली वेब सीरीज
कुकू टीवी द्वारा निर्मित लगभग एक हजार वेब सीरीज में से, अभ्युदय ने केवल अपनी एक वेब सीरीज के दम पर यह खिताब जीता। उनकी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज ‘Revenge of the Fake Boyfriend’ रही, जिसमें उन्होंने रजत वर्मा का प्रभावशाली किरदार निभाया। इस भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने समान रूप से सराहा।
छोटे पर्दे पर भी मजबूती
वेब प्लेटफॉर्म पर सफलता के साथ-साथ अभ्युदय पाण्डेय ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। वे ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘हमारा परिवार’ में लीड हीरो की भूमिका निभा चुके हैं, जिससे उनके अभिनय की क्षमता और व्यापक दर्शक वर्ग के सामने आई।
सम्मान समारोह और हस्तियों की मौजूदगी
अवॉर्ड समारोह में अभिनेता जाकिर हुस्सैन ने अभ्युदय पाण्डेय को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड प्रदान किया। समारोह में बॉलीवुड और टीवी जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
भविष्य की योजनाएं और प्रतिक्रिया
अभ्युदय पाण्डेय ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा, “यह अवॉर्ड मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। मैं हमेशा नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों के लिए प्रयासरत रहूंगा और दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देने का प्रयास जारी रखूंगा।”
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत पकड़ और टीवी इंडस्ट्री में निरंतर सक्रियता के चलते अभ्युदय पाण्डेय का यह सम्मान उनके करियर में एक नया मुकाम साबित होगा।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
