- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्...
छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम
बिलासपुर (छ.ग.)
नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद व्यापारी सुरक्षा के लिए सख्त, पहचान छिपाकर आने वालों पर पूरी रोक
छत्तीसगढ़ में अब सभी ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का, नकाब, घूंघट या हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह फैसला नवापारा-राजिम में हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने लिया है।
एसोसिएशन का कहना है कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते भविष्य में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि पहचान छिपाकर आने वाले व्यक्ति सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बावजूद आसानी से लूट की वारदातों में शामिल हो सकते हैं। इसलिए, अब किसी भी ग्राहक को पहचान छुपाकर दुकान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हाल ही में गरियाबंद के नवापारा-राजिम में एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात चोरी हो गए थे। इसमें 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल थे। इस घटना ने प्रदेशभर के सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया।
इसके अलावा अंबिकापुर के जगदंबा आभूषण भंडार में भी चोर ने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहनकर चोरी की कोशिश की थी। आरोपी ने निर्माणाधीन भवन का सहारा लेकर दुकान में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण वह सफल नहीं हो पाया।
सुकमा जिले में भी एक ज्वेलरी शॉप से 13 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें दो नकाबपोश लुटेरों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात लूटे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को घटना के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
सर्राफा एसोसिएशन की प्रतिक्रिया
सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी सर्राफा दुकानों में सुरक्षा उपकरण लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल रिपोर्ट पुलिस और एसोसिएशन को करने की अपील की। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया कि सर्राफा व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा कवरेज दिया जाए और नवापारा लूटकांड के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
एसोसिएशन की आपात बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। उपस्थित थे: प्रकाश गोलचा (बिलासपुर), हर्षवर्धन जैन (रायपुर), प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर), संजय कुमार कनुगा (रायपुर), उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग), पवन अग्रवाल (बिलासपुर), राजू दुग्गड़ (बस्तर) और राजेश सोनी (सरगुजा)।
व्यापारी सुरक्षा के उद्देश्य
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्वेलरी शॉप्स में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान स्पष्ट हो और आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके। एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे अपने स्टाफ को सतर्क रखें और सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करें।
-----------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
