छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम

बिलासपुर (छ.ग.)

On

नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद व्यापारी सुरक्षा के लिए सख्त, पहचान छिपाकर आने वालों पर पूरी रोक

छत्तीसगढ़ में अब सभी ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का, नकाब, घूंघट या हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह फैसला नवापारा-राजिम में हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने लिया है।

एसोसिएशन का कहना है कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते भविष्य में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि पहचान छिपाकर आने वाले व्यक्ति सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बावजूद आसानी से लूट की वारदातों में शामिल हो सकते हैं। इसलिए, अब किसी भी ग्राहक को पहचान छुपाकर दुकान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हाल ही में गरियाबंद के नवापारा-राजिम में एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात चोरी हो गए थे। इसमें 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल थे। इस घटना ने प्रदेशभर के सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया।

इसके अलावा अंबिकापुर के जगदंबा आभूषण भंडार में भी चोर ने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहनकर चोरी की कोशिश की थी। आरोपी ने निर्माणाधीन भवन का सहारा लेकर दुकान में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण वह सफल नहीं हो पाया।

सुकमा जिले में भी एक ज्वेलरी शॉप से 13 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें दो नकाबपोश लुटेरों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात लूटे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को घटना के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

सर्राफा एसोसिएशन की प्रतिक्रिया

सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी सर्राफा दुकानों में सुरक्षा उपकरण लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल रिपोर्ट पुलिस और एसोसिएशन को करने की अपील की। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया कि सर्राफा व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा कवरेज दिया जाए और नवापारा लूटकांड के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

एसोसिएशन की आपात बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। उपस्थित थे: प्रकाश गोलचा (बिलासपुर), हर्षवर्धन जैन (रायपुर), प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर), संजय कुमार कनुगा (रायपुर), उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग), पवन अग्रवाल (बिलासपुर), राजू दुग्गड़ (बस्तर) और राजेश सोनी (सरगुजा)

व्यापारी सुरक्षा के उद्देश्य

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्वेलरी शॉप्स में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान स्पष्ट हो और आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके। एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे अपने स्टाफ को सतर्क रखें और सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करें।

-----------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

टाप न्यूज

डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले— पीएमजी और ‘प्रगति’ प्लेटफॉर्म से अटकी योजनाओं को मिली रफ्तार, 7.8 लाख करोड़ से अधिक...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
डबल इंजन सरकार से तेज हुआ मध्यप्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: 97% केंद्रीय परियोजनाएं पटरी पर

रायपुर में ‘ग्रीन पालना’ पहल: बच्चे के जन्म के साथ मां को मिलेगा पौधा, पर्यावरण से जोड़ा मातृत्व

जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास, अस्पतालों में प्रसूताओं को फलदार पौधे भेंट कर दिया जा रहा हरियाली का संदेश
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में ‘ग्रीन पालना’ पहल: बच्चे के जन्म के साथ मां को मिलेगा पौधा, पर्यावरण से जोड़ा मातृत्व

कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता खिताब

मुंबई के जुहू में भव्य समारोह, डिजिटल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर दिखा अभिनय का दम
छत्तीसगढ़ 
कुकू टीवी अवॉर्ड्स 2025 में अभ्युदय पाण्डेय बने बेस्ट एक्टर: वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जीता खिताब

छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम

नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद व्यापारी सुरक्षा के लिए सख्त, पहचान छिपाकर आने वालों पर पूरी रोक
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप्स में बुर्का-नकाब और हेलमेट वालों की एंट्री बैन: सर्राफा एसोसिएशन का सुरक्षा कदम

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software