- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में बिजली गिरने से बड़ा हादसा: खेत से लौट रहीं 6 महिलाएं चपेट में, 2 की मौत
बिलासपुर में बिजली गिरने से बड़ा हादसा: खेत से लौट रहीं 6 महिलाएं चपेट में, 2 की मौत
Bilaspur,C.G

मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश के साथ आसमान में गड़गड़ाहट होने लगी।
इसी दौरान बिल्हा थाना क्षेत्र में खेत से काम कर लौट रही 6 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुआंपाली निवासी सौम्या नेती (33) और सुरेखा नेती (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दरसबाई कोर्राम, गीताबाई गोड़, कुंवरमति और पार्वती यादव घायल हो गईं। हादसे के बाद गांववाले और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दोनों मृतक महिलाओं के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पिछले 20 दिनों से बिलासपुर और आसपास के इलाकों में बारिश न होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान थे। मंगलवार शाम अचानक हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं इस दर्दनाक घटना ने गांव को शोक में डाल दिया।