- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में संपत्ति कर बकायेदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, 36 दुकानें सील
इंदौर में संपत्ति कर बकायेदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, 36 दुकानें सील
Indore, MP

शहर में संपत्ति कर और कचरा शुल्क नहीं भरने वाले व्यापारियों पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है।
बुधवार को निगम की टीम ने जेल रोड स्थित सिद्धि विनायक मार्केट-2 की पहली मंजिल पर बनी 36 दुकानों को सील कर दिया।
कर नहीं भरने पर ताले पड़े
जोन क्रमांक 3 के एआरओ अनिल निकम ने बताया कि मार्केट की दुकानों का रजिस्ट्रीकरण बिट्टू छाबड़ा द्वारा किया गया था। इसके बाद दुकानदारों ने दुकानों का संचालन तो शुरू कर दिया, लेकिन न तो संपत्ति कर जमा किया और न ही कचरा शुल्क। बार-बार नोटिस के बावजूद कर जमा नहीं करने पर निगम ने यह सख्त कदम उठाया।
दस्तावेज चस्पा कर सील की गईं दुकानें
निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी 36 दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा किया और ताले सील कर दिए। अधिकारियों ने साफ कहा कि जब तक बकाया कर जमा नहीं होगा, तब तक दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
कर जमा होने पर ही हटेगी सील
अधिकारियों ने बताया कि दुकानदार जैसे ही अपनी-अपनी रजिस्ट्री की प्रति उपलब्ध कराएंगे, उसी आधार पर उनका नया कर खाता खोला जाएगा। दुकान के क्षेत्रफल के आधार पर कर राशि तय की जाएगी। बकाया कर और कचरा शुल्क अदा करने के बाद ही सील हटाने की प्रक्रिया होगी।