- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बलौदा बाजार में 368.78 क्विंटल धान गबन: 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार
बलौदा बाजार में 368.78 क्विंटल धान गबन: 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार
Baloda Bazar

बलौदा बाजार में धान खरीदी के दौरान हुई धांधली का मामला अब प्रशासन की नजर में है। सहकारिता विभाग की संयुक्त जांच टीम ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पलारी तहसील के जारा स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र में जांच की। जांच में यह सामने आया कि 54,905.60 क्विंटल धान उपार्जन किया गया था, जबकि वास्तविक रूप से वहाँ 54,536.82 क्विंटल धान ही मौजूद था, जिससे 368.78 क्विंटल धान का गबन किया गया।
गबन की राशि 8.48 लाख रुपए
इस मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, रायपुर शाखा के प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर के अनुसार, उपार्जन केंद्र के प्रभारी परदेशी राम साहू पर 8,48,194 रुपये की कीमत के 368.78 क्विंटल धान का गबन करने का आरोप है, जिससे शासन और सहकारी समिति को भारी नुकसान हुआ।
आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की प्रक्रिया
पलारी पुलिस ने आरोपी परदेशी राम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, प्रशासन ने उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में उपार्जन केंद्र प्रभारी, समिति प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू का नाम शामिल किया गया है।
जांच में हुआ खुलासा
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि 54,905.60 क्विंटल धान उपार्जन केंद्र में किया गया था, जबकि वहाँ 54,536.82 क्विंटल ही प्राप्त हुआ, जिससे 368.78 क्विंटल धान का गबन हुआ। अब इस मामले में अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच की जा रही है, और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।