- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गरियाबंद में कोर्ट कर्मचारी से मारपीट, 6 पर केस दर्ज
गरियाबंद में कोर्ट कर्मचारी से मारपीट, 6 पर केस दर्ज
Gariyaband, cg

जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर ज़मीन का कब्जा दिलाने पहुंचे आदेशिका वाहक से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,
जिसमें ग्रामीणों का एक समूह कर्मचारी के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामराव सोलंके, जो कि गरियाबंद के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में आदेशिका वाहक के पद पर कार्यरत हैं, 24 अप्रैल को न्यायालय के निर्देश पर एक गांव में ज़मीन का कब्जा दिलाने पहुंचे थे। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और वापस लौटते समय उन्हें रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा।
पीड़ित कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप
रामराव सोलंके का कहना है कि गांव से लौटते समय कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने उनके दस्तावेज़ छीनने और मोबाइल फोन तोड़ने की भी कोशिश की। घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 126(2), 221, 121(1), 132, 296, 351(2), और 191(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
घटना के समय मौजूद थे अधिकारी और ग्रामीण
घटना के वक्त मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी, कोटवार और कुछ अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने हालात को संभालने की कोशिश की।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।