- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- डोंगरगढ़ में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़ : चार आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों पर भी गिरेगी गाज?
डोंगरगढ़ में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़ : चार आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों पर भी गिरेगी गाज?
डोंगरगढ़

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ ब्लॉक में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। वन विभाग की टीम ने वन ग्राम खोलारघाट में हिरण का शिकार कर उसका मांस बेचने की कोशिश कर रहे चार आरोपियों—जे. डिनायल, नीलू फ्रांसिस, विशाल नंदेश्वर और विश्वनाथ—को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना पर दबिश के दौरान आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से हिरण का मांस एक ग्रामीण के घर में फेंक दिया, लेकिन टीम की सतर्कता से वे मौके पर ही धर लिए गए। विभाग ने मांस और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली, साथ ही हिरण का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार भी कराया गया।
चारों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह नेटवर्क सिर्फ इन चार तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के कुछ रसूखदारों की भी संलिप्तता सामने आ सकती है।
इस बीच जांच के दौरान एसडीओ फॉरेस्ट कार्यालय में दो वनकर्मियों के बीच विवाद हो गया, जिससे कार्रवाई की पारदर्शिता और गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या जांच असली सरगनाओं तक पहुंचेगी या मामला सिर्फ चार गिरफ्तारियों तक ही सिमटकर रह जाएगा।