- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सुप्रीम कोर्ट के वक्फ फैसले का स्वागत, लैंड पूलिंग एक्ट और अभियंताओं पर सीएम मोहन यादव का बयान
सुप्रीम कोर्ट के वक्फ फैसले का स्वागत, लैंड पूलिंग एक्ट और अभियंताओं पर सीएम मोहन यादव का बयान
Bhopal,M.P
.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वक्फ (संशोधन) कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी हमेशा न्यायालय के निर्णय का सम्मान करती है।
सीएम ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड पर जो निर्णय दिया है, वह स्पष्ट और समय पर लागू करने योग्य है। देश ने कई बार देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोर्ट के निर्णय को पूरी दक्षता के साथ लागू कराते हैं। हमारी नीति है कि न्यायालय जो निर्णय देगा, हम उसका पूरी तरह सम्मान करेंगे।”
सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ दायर 5 याचिकाओं पर रोक लगाते हुए कानून के कई प्रावधानों को वैध घोषित किया।
लैंड पूलिंग एक्ट पर सीएम का संदेश:
किसानों के प्रदर्शन के बीच सीएम ने कहा, “हमारा मकसद संवाद के जरिए काम करना है। कुंभ में सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के साथ स्थायी संरचनाओं का निर्माण धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। सभी किसानों को साथ लेकर विकास की राह पर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।”
अभियंता दिवस पर प्रशंसा:
अभियंता दिवस समारोह में सीएम ने कहा, “अच्छा काम करने वाले अभियंताओं की हमेशा सराहना होनी चाहिए। हमारे यहां सृजन की संस्कृति है, विध्वंस की नहीं। भारतीय अभियंताओं ने असंभव को संभव कर दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी चुनौतियों के बावजूद देश के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी अभियंताओं को बधाई।”