- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में लग्जरी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़, विदिशा निवासी तस्कर गिरफ्तार
भोपाल में लग्जरी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़, विदिशा निवासी तस्कर गिरफ्तार
Bhopal, MP

पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए लग्जरी कार से अवैध शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 254 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शराब को विदिशा से भोपाल लाया था और इसकी डिलीवरी शहर के विभिन्न होटलों व स्थानों पर करने वाला था।
घेराबंदी में दबोचा गया तस्कर
टीआई रामबाबू चौधरी ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बायपास चौराहा से घेराबंदी कर सफारी स्टॉर्म वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर डिक्की और पिछली सीट से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
तस्कर की पहचान व पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल शेख (29), निवासी विदिशा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर शराब खपाई जानी थी। पुलिस अब उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।