- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में ASI ने मां से रिश्वत लेकर लापता बेटी की तलाश करने की दी धमकी
बिलासपुर में ASI ने मां से रिश्वत लेकर लापता बेटी की तलाश करने की दी धमकी
Bilaspur

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक गंभीर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक एएसआई ने नाबालिग बेटी की तलाश के लिए एक महिला से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी। महिला की 16 वर्षीय बेटी पिछले 4 महीने से लापता थी, और महिला बार-बार थाने के चक्कर काट रही थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि बेटी राजस्थान में है, और उसे तलाशने के एवज में एएसआई हेमंत पाटले ने पैसे की मांग की।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही रिश्वत की डिमांड
इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित महिला के बेटे ने बनाया, जिसमें एएसआई पाटले अपने साथ तीन पुलिसकर्मियों को राजस्थान ले जाने की बात कहते हैं और इसके लिए खर्च की राशि मांगते हैं। एएसआई ने महिला से कहा कि राजस्थान जाने और वहां अपनी बेटी को ढूंढने में पैसे लगेंगे, और इसलिए उन्हें 20,000 रुपये की रिश्वत की जरूरत है।
वीडियो में महिला के बेटे को थाने में बुलाए जाने के बाद उसे कमरे से बाहर भेज दिया जाता है, ताकि पैसे की लेन-देन की घटना कैमरे में कैद न हो सके। हालांकि, महिला का बेटा वीडियो बनाने में सफल हो गया, और वह वायरल हो गया।
SSP ने किया सस्पेंड
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआई हेमंत पाटले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा कि एएसआई ने पुलिस सेवा के नियमों का उल्लंघन किया है और इसके लिए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाटले को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, और यह घटना पूरी तरह से गलत थी।
महिला की बेटी की तलाश जारी
गौरतलब है कि महिला की बेटी कोटा क्षेत्र से लापता हुई थी। चार महीने तक महिला थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस जांच में पाया गया कि नाबालिग बेटी राजस्थान में है। एएसआई की भ्रष्टाचार की हरकत ने इस मामले को और भी जटिल बना दिया।