- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- बंदूक से आतंकवाद नियंत्रण संभव, लेकिन समाप्त नहीं: उमर अब्दुल्ला
बंदूक से आतंकवाद नियंत्रण संभव, लेकिन समाप्त नहीं: उमर अब्दुल्ला
Jagran Desk

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा सत्र में कहा कि बंदूक से आतंकवाद को कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन इसे समाप्त नहीं किया जा सकता। उनका मानना है कि आतंकवाद तभी खत्म होगा जब स्थानीय लोग इससे लड़ने में सरकार के साथ होंगे।
आतंकी हमले में मारे गए 26 टूरिस्ट को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 टूरिस्ट को विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस हमले को पूरे देश के लिए एक दुखद घटना बताया, जिसमें कई राज्य के लोग प्रभावित हुए।
"हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया": मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीड़ित परिवारों के दर्द को बयान किया और कहा कि यह हमले ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अंदर से खोखला कर दिया है। उन्होंने इसे निंदनीय और अस्वीकार्य बताया।
"जम्मू कश्मीर की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं": उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और राज्य में अब इस तरह के हमले फिर से हो सकते हैं।
स्टेटहूड की मांग पर बोले उमर अब्दुल्ला: "अभी नहीं, लेकिन वक्त आने पर करेंगे बात"
सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्य के विशेष दर्जे की मांग पर कहा कि यह विषय महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान में स्थिति को देखते हुए स्टेटहूड की मांग करना सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद यह मुद्दा प्राथमिकता से जुड़े नहीं है।