- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- आज छत्तीसगढ़ में राजनीति, शिक्षा, मौसम और खेल से जुड़ी कई अहम गतिविधियाँ, जानिए दिनभर की प्रमुख खबरे...
आज छत्तीसगढ़ में राजनीति, शिक्षा, मौसम और खेल से जुड़ी कई अहम गतिविधियाँ, जानिए दिनभर की प्रमुख खबरें
Raipur, CG

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज फिर दौरे पर:
सीएम विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक 'सुशासन तिहार 2025' के अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण व समाधान शिविर में शामिल रहेंगे। शाम 4 बजे वे दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड स्थित अटहरा भाठा हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से ग्राम सोनूपुर जाएंगे। इसके बाद 4:45 बजे रायपुर लौटेंगे। शाम 5 से 6 बजे तक होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में नगरीय प्रशासन विभाग की कार्यशाला में भाग लेंगे और अंततः मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
नगर सुराज संगम का दूसरा दिन:
नगरपालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष आज रायपुर के निजी होटल में आयोजित ‘नगर सुराज संगम’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव और मुख्यमंत्री साय जनता प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
शिवराज सिंह का संभावित छत्तीसगढ़ दौरा:
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा जिले में एक बड़ी आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस मौके पर साढ़े तीन लाख पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात दी जा सकती है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब आज छत्तीसगढ़ में:
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब आज गिरौधपुरी मंदिर दर्शन के बाद बिलाईगढ़ में जातिगत जनगणना समर्थन हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर महासमुंद में युवा आक्रोश मशाल रैली में शामिल होंगे।
आरटीई लॉटरी का दूसरा दिन:
आज राज्य के 10 जिलों में आरटीई के तहत स्कूल एडमिशन की लॉटरी निकाली जाएगी। अब तक 23 जिलों में प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस बार 52,007 सीटों के लिए 1.05 लाख से अधिक आवेदन मिले थे।
मौसम का बदला मिजाज, 21 जिलों में चेतावनी:
छत्तीसगढ़ में आज तेज हवा, अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बालोद, बेमेतरा, बीजापुर, रायपुर, सरगुजा समेत 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
कैंसर और साइबर अपराध पर जागरूकता वर्कशॉप:
आज शाम 4 बजे जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में “Aware & Empowerment” विषय पर वर्कशॉप होगी। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ और डीएसपी नंदिनी ठाकुर महिलाओं की सुरक्षा व साइबर क्राइम पर संवाद करेंगी।
सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला:
छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। इस बार 5.71 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। मेरिट लिस्ट पहले चरण की परीक्षा के आधार पर बनेगी।
ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ व्यापारी सम्मेलन:
16 मई को नई दिल्ली में कैट द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें छत्तीसगढ़ सहित देशभर के 100 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन कंपनियों पर छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
रायपुर की टीमें टी-20 टूर्नामेंट से बाहर:
राज्य स्तरीय सीनियर एलीट ग्रुप टी-20 टूर्नामेंट में रायपुर और रायपुर ब्लू दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। सेमीफाइनल मुकाबले आज बीएसपी व भिलाई के मैदानों में होंगे।
आज रायपुर में प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम:
-
नाट्य मंचन: शाम 7 बजे पं. सखाराम दुबे स्कूल परिसर में नाटक 'विचारों के घेरे में' का मंचन होगा।
-
प्रवचन: उपाध्याय भगवंत संतश्री मनीष सागर महाराज वर्धमान मंदिर में सुबह 8:30 से प्रवचन देंगे।