- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आज मोहन कैबिनेट की बैठक, 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा
आज मोहन कैबिनेट की बैठक, 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा
BHOPAL, MP

मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है। दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिल सकती है और कुछ नीतिगत फैसले भी लिए जा सकते हैं।
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आज होगा रिजल्ट
आज का दिन राज्य के छात्रों के लिए भी बेहद अहम है। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं सीएम हाउस में परिणामों की औपचारिक घोषणा करेंगे। इसके तुरंत बाद छात्र https://mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 16 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 10वीं के लिए 9.53 लाख और 12वीं के लिए 7.06 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।
मुख्यमंत्री का आज का व्यस्त कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर कई अहम बैठकों में शिरकत करेंगे। उनका दिन कुछ इस प्रकार रहेगा:
-
सुबह 9:45 बजे: गेहूं उपार्जन संबंधी बैठक
-
10:00 बजे: एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट की घोषणा
-
10:30 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर का दौरा
-
दोपहर 12:00 बजे: राज्य नीति आयोग के नीति संवाद श्रृंखला 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ
-
12:30 बजे: मोहन कैबिनेट की बैठक
-
दोपहर 2:00 बजे: विभिन्न मुलाकातें
-
3:00 बजे: निवास पर वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्धजनों के साथ परिचर्चा
-
शाम 4:00 बजे: गृह विभाग की समीक्षा बैठक
आज मुख्यमंत्री के एजेंडे में प्रदेश की प्रशासनिक गतिविधियों से लेकर शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों तक व्यापक चर्चा संभावित है।