- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे होगा जारी, यहां जानें कैसे देखें मार्कशीट
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे होगा जारी, यहां जानें कैसे देखें मार्कशीट
BHOPAL, MP
.jpg)
मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को आज, यानी 6 मई (मंगलवार) को सुबह 10 बजे घोषित करने जा रहा है।
छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
कॉपी जांच पूरी, रिजल्ट तैयार
एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा कॉपियों की जांच का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, रिजल्ट को अंतिम रूप देकर अब ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परिणाम जारी होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
इस साल 17 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
साल 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर से लगभग 17 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। मूल्यांकन कार्य एक अभियान के तौर पर चलाया गया, जिसके तहत करीब 90 लाख कॉपियों की जांच की गई। इस प्रक्रिया में लगभग 40 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। मूल्यांकन का काम निर्धारित समय यानी 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा रिजल्ट जारी
एमपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह परिणाम जारी करेंगे। उनके साथ एमपी बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया जाएगा।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक और मार्कशीट डाउनलोड
-
सबसे पहले mpbse.nic.in या mpresult.nic.in वेबसाइट ओपन करें।
-
होमपेज पर दिखाई देने वाले बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-
जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-
नीचे दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक कर आप अपनी मार्कशीट को सेव कर सकते हैं।