- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंगलवार को बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, अलौकिक स्वरूप के हुए दर्शन
मंगलवार को बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, अलौकिक स्वरूप के हुए दर्शन
Ujjain, MP

वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मंगलवार की भोर श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही शिवभक्तों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर विशेष पूजन और भव्य श्रृंगार संपन्न किया गया।
पंचामृत से हुआ अभिषेक, श्रृंगार में छाया भक्ति का भाव
भगवान महाकाल का सबसे पहले जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक कर विधिवत पूजन संपन्न हुआ। भगवान के मस्तक पर चंद्र और त्रिशूल अर्पित कर उन्हें भांग, चंदन, रुद्राक्ष की माला और भव्य आभूषणों से अलंकृत किया गया।
महाकाल को भस्म अर्पित की गई और उनका रजत निर्मित शेषनाग मुकुट, मुण्डमाल और पुष्पों की दिव्य माला से श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही उन्हें फल और मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया गया।
भस्म आरती में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे जयकारे
सुबह की पावन भस्म आरती के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए। भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने "जय श्री महाकाल" के जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तों ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कहकर बाबा से आशीर्वाद की कामना की।
पूरा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर अलौकिक ऊर्जा और दिव्यता से ओत-प्रोत था। भक्तों की आंखों में आस्था और मन में विश्वास की चमक साफ झलक रही थी।