- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- अवैध शराब रैकेट पर बड़ी कार्रवाई, छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, DG ने नक्सल उन्मूलन की समी...
अवैध शराब रैकेट पर बड़ी कार्रवाई, छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, DG ने नक्सल उन्मूलन की समीक्षा की
डोंगरगढ़, (छ.ग.)
डोंगरगढ़ में MP की शराब खपाने की साजिश नाकाम, मोहला-मानपुर में त्वरित पुलिस कार्रवाई, राजनांदगांव रेंज में कानून-व्यवस्था पर DG की कड़ी समीक्षा
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले और उससे जुड़े डोंगरगढ़, डोंगरगांव, मोहला-मानपुर क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कई अहम कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, महिला से छेड़छाड़ के फरार आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी और नक्सल उन्मूलन को लेकर पुलिस महानिदेशक की समीक्षा बैठक ने पूरे रेंज में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सक्रियता को रेखांकित किया है।
MP की शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी नाकाम
डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम मुसराखुर्द में दबिश देकर मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब के बड़े जखीरे का खुलासा किया। पुलिस ने एक मकान से करीब 40 हजार रुपये मूल्य की शराब, नकली छत्तीसगढ़ आबकारी स्टीकर, लेबल, उपकरण और बिना नंबर की स्कूटी जब्त की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मुताबिक, 17 दिसंबर को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके से बीरबल वर्मा और चंद्रकांत उर्फ सोनू सेन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी बलवीर सिंह भाटिया (महाराष्ट्र) को भी गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर लगाकर उसे स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी।
ड्राई डे में भी अवैध शराब की कोशिश
इसी कड़ी में डोंगरगांव पुलिस ने ड्राई डे के दिन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब पांच पेटी अवैध शराब जब्त की। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजामटोला में महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजित जुरेशिया (26) ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक वॉयपी सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर यह गिरफ्तारी की।
DG की समीक्षा बैठक, नक्सल उन्मूलन पर जोर
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने मोहला में रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, गुमशुदा मामलों, स्थायी वारंट, साइबर अपराध और गिरफ्तार व आत्मसमर्पित नक्सलियों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। DG ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने और थाना स्तर पर स्पष्ट कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए।
आगे की स्थिति
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अवैध शराब नेटवर्क, महिला अपराध और नक्सल गतिविधियों पर लगातार निगरानी जारी रहेगी। प्रशासन का फोकस त्वरित कार्रवाई, लंबित मामलों के निपटारे और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने पर है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
