- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नक्सलियों ने युवक की किडनैप कर हत्या की: गांव में फेंका शव, 15 दिन में 6 हत्याएं; बीजापुर बना नक्सल...
नक्सलियों ने युवक की किडनैप कर हत्या की: गांव में फेंका शव, 15 दिन में 6 हत्याएं; बीजापुर बना नक्सली खूनी वारदातों का केंद्र
Bijapur, CG

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। उसूर थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली गांव में एक युवक को नक्सलियों ने घर से अगवा कर बेरहमी से मार डाला।
हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया और हथियारबंद नक्सली जंगल की ओर भाग गए।
पहचान अब तक नहीं, 15 दिन में 6 हत्याएं
मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई की रात बड़ी संख्या में नक्सली गांव पहुंचे, युवक को घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और पुलिस मुखबिरी के शक में बेहरमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी। पिछले 15 दिनों में बीजापुर में 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें 4 ग्रामीण और 2 छात्र शामिल हैं।
पहले भी मासूमों को बनाया निशाना
17 जून को पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने 13 वर्षीय छात्र अनिल माड़वी, कॉलेज छात्र सोमा मोड़ियाम (20) और एक अन्य ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार, 70 से अधिक नक्सली हथियारों के साथ गांव में घुसे थे और 10 से ज्यादा युवकों को अगवा कर जंगल ले गए थे। इनमें से कई की पिटाई के बाद रिहा कर दिया गया।
आत्मसमर्पण से बौखलाए नक्सली
22 जून को पामेड़ थाना क्षेत्र के सेंड्राबोर और एमपुर गांवों में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में समैय्या और वेको देवा की हत्या कर दी थी। समैय्या पूर्व नक्सली था जिसने 2025 में आत्मसमर्पण किया था। मारे गए लोग कथित रूप से सरेंडर कर चुके नक्सली दिनेश मोड़ियाम के रिश्तेदार थे, जिन्हें नक्सलियों ने उसके आत्मसमर्पण का दोषी ठहराया।