- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश में भारी बारिश का जोर: जबलपुर-रीवा समेत 17 जिलों में रेड अलर्ट, भोपाल-इंदौर में भी चेतावन...
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का जोर: जबलपुर-रीवा समेत 17 जिलों में रेड अलर्ट, भोपाल-इंदौर में भी चेतावनी
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है। गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के 17 जिलों को रेड जोन में रखा गया है, वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत अन्य बड़े शहरों में भी यलो अलर्ट जारी हुआ है।
किन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा?
– पन्ना, दमोह, मैहर, कटनी में 8 इंच तक बारिश की संभावना
– श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, गुना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मऊगंज, रीवा, सतना में भारी बारिश की चेतावनी
बारिश क्यों हो रही है इतनी ज्यादा?
प्रदेश में दो शक्तिशाली ट्रफ लाइनें सक्रिय हैं, जिनमें से एक मानसून टर्फ है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, यह सिस्टम 6 जुलाई तक असर में रहेगा, जिससे लगातार तेज बारिश होती रहेगी।
बारिश का प्रभाव — कहां क्या हुआ?
– भोपाल: कई इलाकों में जलभराव, मकान की दीवार गिरी
– टीकमगढ़: मकान गिरा, पर कोई हताहत नहीं
– रतलाम-सैलाना: केदारेश्वर मंदिर का झरना उफन पड़ा, थाने तक पानी पहुंचा
– उज्जैन, शिवपुरी, शाजापुर, ग्वालियर, बैतूल: रुक-रुक कर तेज बारिश
बारिश ने संवारी हरियाली, बढ़ी ठंडक
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हरियाली की चादर बिछ गई है। झरनों के फूटने से पर्यटकीय स्थलों पर प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक हो गया है।
अगले 3 दिन सभी जिलों में बारिश का दबाव बना रहेगा
मौसम विभाग ने साफ किया है कि 5 और 6 जुलाई को प्रदेश के सभी हिस्सों में तेज बारिश होगी। पुल-पुलियों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है:
-
बिना कारण बाहर न निकलें
-
निचले इलाकों से दूरी बनाएं
-
बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखें