- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खाद दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर ने खुद किया निरीक्षण, बोले- किसानों से धोखा बर्दाश्...
खाद दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर ने खुद किया निरीक्षण, बोले- किसानों से धोखा बर्दाश्त नहीं
Datia, MP

दतिया जिले में किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को सख्त कार्रवाई की।
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों—दतिया, सेवढ़ा, भांडेर और इंदरगढ़—में एक साथ खाद दुकानों और गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई।
स्टॉक रजिस्टर से लेकर गोदाम तक हुई जांच
जांच टीमों ने दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, बिलिंग सिस्टम, लाइसेंस और भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की।
-
रामराजा ट्रेडर्स में स्टॉक रजिस्टर अधूरा मिला।
-
श्रीनाथ सेल्स कॉर्पोरेशन, बडोनी में गोदाम ही अनुपस्थित था।
-
पीतांबरा पॉलीपैक खाद बीज भंडार में खाद खुले में रखी हुई पाई गई।
कुछ दुकानदारों के रिकॉर्ड संतोषजनक
जांच के दौरान कुछ दुकानों की व्यवस्था संतोषजनक रही, जैसे—
गिर्राज सेवा केंद्र, चाहत ट्रेडर्स, रितिमा कृषि खाद भंडार और महेंद्र गुप्ता खाद भंडार, जहां कागजात और स्टॉक दोनों दुरुस्त मिले।
कलेक्टर ने कहा- कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी
कलेक्टर वानखड़े ने चेतावनी दी कि, "अगर कोई भी दुकानदार किसानों के साथ धोखाधड़ी या कालाबाजारी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ लाइसेंस रद्द करने से लेकर कानूनी केस दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी छापामार जांच जारी रहेंगी।
जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें सक्रिय
-
दतिया में एसडीएम संतोष तिवारी और तहसीलदार संजीव तिवारी की अगुवाई में जांच हुई।
-
सेवढ़ा व इंदरगढ़ में एसडीएम अशोक अवस्थी की निगरानी में कार्रवाई की गई।
-
भांडेर में एसडीएम सोनाली राजपूत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दुकानों की स्थिति देखी।