- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भारत में शरण की गुहार लगा रहे पाकिस्तानी हिंदू, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – “आप पाकिस्तान पीड़ित...
भारत में शरण की गुहार लगा रहे पाकिस्तानी हिंदू, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – “आप पाकिस्तान पीड़ित हैं, केंद्र से करूंगा बात”
Raypur, cg

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आतंक और धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत की ओर रुख करने वाले हिंदू परिवारों का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद करीब 125 पाकिस्तानी हिंदू नागरिक भारत में शरण की आस लेकर पहुंचे, लेकिन इसी बीच सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया जिसमें पाकिस्तान से आए नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दे दिया गया।
इस संकट के बीच रायपुर पहुंचे इन पाकिस्तानी हिंदुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने भारत में स्थायी निवास की मांग करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान लौटना संभव नहीं है।
“आप पाकिस्तानी नहीं, पाकिस्तान पीड़ित हैं” – विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इन हिंदू परिवारों को आश्वासन दिया कि वे उन्हें आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि "पाकिस्तान पीड़ित" मानते हैं। उन्होंने कहा,
“मैं इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष रखूंगा और इनके स्थायी समाधान के लिए प्रयास करूंगा। पाकिस्तान में हिंदू समाज की स्थिति बेहद चिंताजनक है, यह इन लोगों की आपबीती से साफ है।”
“हम अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगे” – सिंध से आए सुखदेव लुंद
इन पीड़ितों में शामिल सुखदेव लुंद, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले के खानपुर कस्बे के निवासी हैं, उन्होंने भावुक होकर कहा,
“हम पर वहां लगातार अत्याचार होता रहा है। अब हम किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं लौटेंगे।”
सुखदेव 45 दिन के विजिटर वीज़ा पर रायपुर के शदाणी दरबार पहुंचे हैं और उनके साथ उनका परिवार व 24 अन्य लोग भी हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी करीब 100 पाकिस्तानी हिंदू रायपुर आकर शरण की अपील कर चुके हैं।
इन शरणार्थियों की मांग है कि उन्हें भारत में स्थायी रूप से बसने की अनुमति दी जाए ताकि वे डर और हिंसा से मुक्त जीवन जी सकें। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मानवीय आधार पर हस्तक्षेप की अपील की है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V