- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से रेल यातायात प्रभावित, टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक निरस्त
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से रेल यातायात प्रभावित, टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक निरस्त
बिलासपुर (छ.ग.)
दक्षिण पूर्व रेलवे में तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन संचालन में बदलाव, समपार फाटक बंद होने से सड़क यात्रियों को भी परेशानी
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग और सिग्नल उन्नयन कार्य का सीधा असर रेल यात्रियों पर पड़ रहा है। इसी क्रम में टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) को 14 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह फैसला परिचालन सुरक्षा और आधुनिक सिग्नल प्रणाली के सफल क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, इस निर्णय से झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े तकनीकी कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में सिग्नल सिस्टम का उन्नयन, ट्रैक लेआउट में बदलाव और स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। सुरक्षा मानकों के अनुसार, इस अवधि में कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोकना जरूरी होता है, इसी कारण टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
यह ट्रेन नियमित रूप से औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ती है और दैनिक यात्रियों, कर्मचारियों व व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे किराया और यात्रा समय दोनों बढ़ गए हैं। कई यात्रियों ने रेलवे से पूर्व सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था को और बेहतर करने की मांग की है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और परिचालन क्षमता में सुधार होगा। इसके साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। प्रशासन का दावा है कि अस्थायी असुविधा के बदले यात्रियों को भविष्य में अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद रेल सेवा मिलेगी।
इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल से जुड़ी सड़क यातायात से संबंधित सूचना भी सामने आई है। बीरसिंहपुर और नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार फाटक संख्या बीके-82 (देवगवा रोड) को मरम्मत कार्य के कारण 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान सड़क से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने बताया है कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया गया है। बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद रेलखंड के किमी 948/03-05 पर स्थित अंडरपास से यातायात सुचारु रखा जाएगा। स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और कार्य में सहयोग दें।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अधिकृत वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त करें। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कराए हैं, वे रेलवे नियमों के तहत रिफंड या वैकल्पिक ट्रेन विकल्प चुन सकते हैं।
-------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
