- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- AIIMS रायपुर की NCC कैडेट्स ने जगदलपुर में भरी पहली उड़ान, 9 गर्ल्स कैडेट्स भी शामिल
AIIMS रायपुर की NCC कैडेट्स ने जगदलपुर में भरी पहली उड़ान, 9 गर्ल्स कैडेट्स भी शामिल
रायपुर (छ.ग.)
MBBS और BSc नर्सिंग छात्राओं ने ट्विन-सीटर माइक्रोलाइट विमान से फ्लाइंग ट्रेनिंग पूरी, महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा
AIIMS रायपुर की NCC कैडेट्स ने जगदलपुर हवाई अड्डे पर फ्लाइंग ट्रेनिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। MBBS छात्राएं कैडेट दीपिका पल्ला और कैडेट श्रेया जान्हवी ने ट्विन-सीटर माइक्रोलाइट विमान में सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 11 NCC कैडेट्स शामिल हुए, जिनमें 9 बालिका कैडेट्स थीं।
यह प्रशिक्षण शिविर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ NCC निदेशालय के निर्देशन में आयोजित किया गया, जबकि रायपुर NCC ग्रुप मुख्यालय ने इसकी निगरानी की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विमानन कौशल की बुनियादी समझ देना और उन्हें नेतृत्व, अनुशासन तथा राष्ट्रीय सेवा की भावना से प्रेरित करना था।
कैसे हुआ प्रशिक्षण
शुरुआत में कैडेट्स को फ्लाइंग सिम्युलेटर के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद हवाई अड्डे का भ्रमण कर विमान संचालन और सुरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। अंतिम चरण में छात्रों को वास्तविक उड़ान का अनुभव कराया गया। इस तरह का प्रशिक्षण छात्रों के समग्र विकास और एविएशन मेडिसिन जैसे करियर विकल्पों को जानने का अवसर प्रदान करता है।
महिला सशक्तिकरण और समावेशन
इस वर्ष के प्रशिक्षण में शामिल 11 कैडेट्स में 9 महिला छात्राएं थीं। कार्यक्रम ने लैंगिक समावेशन और महिला सशक्तिकरण के संदेश को मजबूत किया। NCC अधिकारी और AIIMS प्रशासन ने इसे छात्राओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।
AIIMS रायपुर का रुख
AIIMS रायपुर के कार्यकारी निदेशक और CEO, लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त), ने इसे संस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “ऐसी गतिविधियां छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व कौशल को मजबूत करती हैं। यह पहल छात्रों को भविष्य में एविएशन मेडिसिन और संबंधित क्षेत्रों में करियर के लिए प्रेरित करेगी।” ले. जनरल जिंदल ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर कैडेट्स से सीधे संवाद भी किया।
AIIMS रायपुर ने स्पष्ट किया है कि वह NCC के साथ सहयोग को और मजबूत करेगा, ताकि छात्रों को तकनीकी और नेतृत्व कौशल के अतिरिक्त विभिन्न समग्र विकास के अवसर मिल सकें। इस तरह की पहल न केवल चिकित्सा
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
