शराब नीति में हेरफेर से 2800 करोड़ की अवैध कमाई, ईडी की नई चार्जशीट में बड़ा खुलासा

रायपुर (छ.ग.)

On

चार रास्तों से जुटाई गई रकम, अफसरों-नेताओं-कारोबारियों की संगठित भूमिका उजागर

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि राज्य में 2019 से 2023 के बीच शराब नीति के दुरुपयोग से करीब 2800 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। ईडी ने 26 दिसंबर को विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि एक संगठित सिंडिकेट ने आबकारी व्यवस्था को अपने नियंत्रण में लेकर चार अलग-अलग तरीकों से सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया।

ईडी के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क नीति निर्माण से लेकर जमीनी क्रियान्वयन तक फैला हुआ था। जांच एजेंसी का कहना है कि शराब कारोबार से जुड़ी हर अहम कड़ी—लाइसेंस, सप्लाई, बिक्री और भुगतान—को सिंडिकेट के हित में मोड़ा गया। इस मामले में अब तक 81 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 59 नए नाम ताजा चार्जशीट में जोड़े गए हैं।

चार तरीकों से हुई अवैध कमाई

ईडी की जांच में सामने आया है कि सिंडिकेट ने सबसे पहले शराब सप्लायर्स से आधिकारिक बिक्री पर अवैध कमीशन वसूला। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तय “लैंडिंग प्राइस” को बढ़ाया गया, ताकि अतिरिक्त रकम सीधे कमीशन के रूप में निकाली जा सके।
दूसरा तरीका बिना हिसाब की शराब बिक्री का था। डुप्लीकेट होलोग्राम और नकद लेनदेन के जरिए सरकारी दुकानों से शराब बेची गई, जिससे आबकारी शुल्क और टैक्स की चोरी हुई।
तीसरे चरण में डिस्टिलरी कंपनियों से कार्टेल के रूप में सालाना कमीशन वसूला गया। बाजार हिस्सेदारी और संचालन लाइसेंस सुरक्षित रखने के बदले यह रकम ली जाती थी।
इसके अलावा विदेशी शराब कारोबार में एक नई लाइसेंस श्रेणी बनाकर मुनाफे का बड़ा हिस्सा सीधे सिंडिकेट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

कौन-कौन हैं जांच के दायरे में

ईडी ने अपनी रिपोर्ट में नौकरशाहों, राजनीतिक पदाधिकारियों और निजी कारोबारियों की भूमिका का उल्लेख किया है। आरोप है कि नीति में बदलाव, प्रशासनिक आदेश और फील्ड स्तर पर अमल—तीनों जगह मिलीभगत रही। जांच एजेंसी का कहना है कि अवैध रकम का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने, कारोबार बढ़ाने और नेटवर्क मजबूत करने में किया गया।

गिरफ्तारी और संपत्ति जब्ती

मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत अब तक नौ प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि कुछ को सशर्त राहत मिली है। ईडी ने करीब 382 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी जब्त की है, जिसमें होटल, जमीन और अन्य व्यावसायिक परिसंपत्तियां शामिल हैं।

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत में सुनवाई का दायरा और बढ़ेगा। जांच एजेंसी संकेत दे चुकी है कि यदि नए साक्ष्य सामने आते हैं तो आगे और कार्रवाई संभव है। फिलहाल यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए गंभीर परीक्षा बना हुआ है।

---------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ठंड में इन अनाजों में छुपा है सेहत का राज, डॉक्टर भी कहते हैं—खाइए ये अनाज और पाएँ स्वस्थ रहने का वरदान

टाप न्यूज

ठंड में इन अनाजों में छुपा है सेहत का राज, डॉक्टर भी कहते हैं—खाइए ये अनाज और पाएँ स्वस्थ रहने का वरदान

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने, इम्युनिटी बढ़ाने और बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं ये पारंपरिक अनाज...
लाइफ स्टाइल 
ठंड में इन अनाजों में छुपा है सेहत का राज, डॉक्टर भी कहते हैं—खाइए ये अनाज और पाएँ स्वस्थ रहने का वरदान

गणतंत्र दिवस 2026: सेना की पशु टुकड़ी भी करेगी कर्तव्य पथ पर मार्च, बैक्ट्रियन ऊंट से लेकर डॉग स्क्वॉड तक शामिल

रीमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स की विशेष टुकड़ी पहली बार परेड का हिस्सा बनेगी, दुर्गम सीमाओं में पशुओं की भूमिका को...
देश विदेश 
गणतंत्र दिवस 2026: सेना की पशु टुकड़ी भी करेगी कर्तव्य पथ पर मार्च, बैक्ट्रियन ऊंट से लेकर डॉग स्क्वॉड तक शामिल

न आटा गूंदने का झंझट, न मसाला बनाना… इस आसान ट्रिक से बनाएं झटपट वाला पनीर परांठा

अकेले रहने वालों और समय की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए वायरल हुई बिना गूंधे पनीर परांठा बनाने...
लाइफ स्टाइल 
न आटा गूंदने का झंझट, न मसाला बनाना… इस आसान ट्रिक से बनाएं झटपट वाला पनीर परांठा

टैक्स, PAN और पैसा: इन कामों के लिए आज है आखिरी मौका, चूक पड़े तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

साल के आखिरी दिन टैक्स, बैंकिंग और PAN से जुड़े जरूरी काम पूरे नहीं किए तो रिफंड, KYC और निवेश...
बिजनेस 
टैक्स, PAN और पैसा: इन कामों के लिए आज है आखिरी मौका, चूक पड़े तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software