- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- CG : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और कोरोना अपडेट: मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक...
CG : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और कोरोना अपडेट: मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक्रम
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर वे माना स्थित 4थी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जाएंगे, जहां नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री साय सड्डू के ITSA Hospitals के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। सुबह 11:25 बजे वे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और सुशासन तिहार में समाधान शिविर के औचक निरीक्षण के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे के आसपास वे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस: कोरोना से निपटने की तैयारियां
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री आज सुबह 10 बजे मीडिया से संवाद करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी देंगे।
मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज दोपहर 1 बजे नवा रायपुर के महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक में अतिशेष धान की नीलामी दरों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट
राजधानी रायपुर में बदली-छाई और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज भी सरगुजा और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में बादल गरजने, बिजली गिरने, तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।