- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा: स्टेपनी सुधार रहे ट्रक चालक को पीछे से आए ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौ...
ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा: स्टेपनी सुधार रहे ट्रक चालक को पीछे से आए ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
Gwalior, MP

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटे की सराय इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब चालक सड़क किनारे अपने ट्रक की लटकती हुई स्टेपनी ठीक कर रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे चालक दोनों ट्रकों के बीच में बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी, दो घंटे तक जाम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का शव ट्रकों के बीच फंस गया। पुलिस और प्रशासन को शव निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी, और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक ठप हो गया।
परचून का सामान लेकर दतिया जा रहे थे
मृतक की पहचान नजर अली (51 वर्ष), निवासी तलैया मोहल्ला, दतिया के रूप में हुई है। वे ग्वालियर के हिमालय लाम्बा के ट्रक पर चालक थे और उनके साथ हेल्पर सैयद अली मौजूद था। बुधवार-गुरुवार की रात दोनों ग्वालियर से परचून का सामान भरकर दतिया जा रहे थे।
जब ट्रक मस्जिद गैस गोदाम के पास पहुंचा, तो वाहन से अजीब सी आवाज सुनकर नजर अली ने ट्रक रोक दिया। जांच करने पर पता चला कि स्टेपनी ट्रक से लटक रही थी और ज़मीन से टकरा रही थी।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर
नजर अली स्टेपनी ठीक करने लगे थे कि ट्रक नंबर एमपी 06 जेडसी 0997, जो तेज रफ्तार से पीछे से आ रहा था, ने लापरवाहीपूर्वक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे नजर अली दोनों ट्रकों के बीच फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
झांसी रोड थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।