- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उप जेल अधीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कैदी को मारपीट से बचाने की थी डील
उप जेल अधीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कैदी को मारपीट से बचाने की थी डील
Ujjain, MP

खाचरोद उप जेल में तैनात सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने शुक्रवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोप है कि राणावत ने जेल में बंद एक कैदी को मारपीट से बचाने के नाम पर उसके जीजा से 30 हजार रुपए की मांग की थी।
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने जानकारी दी कि उज्जैन निवासी जितेंद्र गोमे ने शिकायत दी थी कि उनका साला कनवर सिसौदिया खाचरोद उप जेल में बंद है। सहायक जेल अधीक्षक राणावत उससे मारपीट की धमकी देकर पैसे मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप योजना बनाई।
शुक्रवार को जितेंद्र गोमे को तय योजना के तहत खाचरोद उप जेल भेजा गया। वहां जैसे ही उसने आरोपी अधिकारी को 15 हजार रुपए दिए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और अधीक्षक को उसके कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद उप जेल में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आरोपी अधीक्षक से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।