- Hindi News
- बालीवुड
- भोपाल में स्टेज पर गिरे मोहित चौहान, सेकंडों में संभलकर जारी रखी परफॉर्मेंस
भोपाल में स्टेज पर गिरे मोहित चौहान, सेकंडों में संभलकर जारी रखी परफॉर्मेंस
bollywood
एम्स रेटीना 8.0 में हादसा, वायरल वीडियो पर टीम ने कहा – सिंगर पूरी तरह सुरक्षित
एम्स भोपाल के वार्षिक फेस्ट रेटिना 8.0 के दौरान लोकप्रिय सिंगर मोहित चौहान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अचानक गिर गए। घटना रविवार रात लगभग 12 बजे हुई, जब मोहित चौहान अपने सेट के अंतिम गीत नादान परिंदे गा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गाने के दौरान मोहित स्टेज के पिछले हिस्से की ओर बढ़ रहे थे। इसी समय उनके पैर स्टेज पर लगे लाइटिंग सेटअप से टकरा गए, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। हालांकि कुछ सेकंड में उनकी टीम ने उन्हें उठाकर स्टैंडिंग पोजिशन में लाया और मोहित ने परफॉर्मेंस तुरंत जारी रखी। दर्शकों को गिरने की घटना दिखाई नहीं दी, क्योंकि LED स्क्रीन पर लाइव फीड में क्राउड के दृश्य दिखाए जा रहे थे।
एक स्टेज के पास मौजूद व्यक्ति ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोहित गाते-गाते पीछे बढ़ते हैं, पैर लाइटिंग से टकराता है और वे गिर जाते हैं।
मोहित की मैनेजमेंट टीम ने घटना को लेकर स्पष्ट किया कि वीडियो आंशिक और भ्रामक है। टीम के सदस्य नीरज ने कहा, “मोहित पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने रेटीना फेस्ट में अपनी परफॉर्मेंस सफलतापूर्वक पूरी की।”
सोशल मीडिया पर फैंस ने घटना पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने मोहित की उम्र और लगातार स्टेज परफॉर्मेंस की थकान को लेकर चिंता जताई, जबकि अन्य ने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। फिलहाल, एम्स रेटीना आयोजन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मोहित चौहान लंबे समय से देश के प्रमुख लाइव परफॉर्मर माने जाते हैं। उनके गाने सड्डा हक, डूबा डूबा रहता हूं, कुन फाया कुन और नादान परिंदे देशभर में लोकप्रिय हैं।
इस घटना ने मोहित की पेशेवरता और स्टेज पर आत्म-नियंत्रण को साबित किया। गिरने के बावजूद उन्होंने तुरंत संभलकर गाना जारी रखा, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में भी कुशल और शांत रहते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
