भोपाल में पहली ऑल-एज मैराथन का आयोजन: ‘रन फॉर द फ्लैग’ थीम पर 2 हजार से अधिक धावक उतरे सड़क पर

भोपाल (म.प्र.)

On

फिटनेस और देशभक्ति का संगम बना एलएनसीटी भोपाल मैराथन, बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक दिखा उत्साह

राजधानी भोपाल में रविवार सुबह फिटनेस, एकता और देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला, जब शहर की पहली ऑल-एज मैराथन का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर द फ्लैग’ थीम पर आयोजित इस मैराथन में 2 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। दैनिक भास्कर द्वारा प्रस्तुत और प्रोग्रेसिव मोशन नेटवर्क के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ विदेशों से आए रनर्स ने भी शिरकत की।

मैराथन की शुरुआत सुबह 6 बजे डीबी सिटी मॉल से हुई। प्रतिभागियों में स्कूली बच्चे, युवा, महिलाएं, प्रोफेशनल एथलीट और वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। आयोजन का उद्देश्य शहर में फिटनेस कल्चर को बढ़ावा देना और सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना रहा।

पांच कैटेगरी में हुई दौड़

इस मैराथन को कुल पांच श्रेणियों में बांटा गया था। इनमें 1.5 किलोमीटर, 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन) शामिल रहीं। 1.5 किलोमीटर की दौड़ खासतौर पर बच्चों के लिए रखी गई थी, जिसे फैंसी ड्रेस रन का नाम दिया गया। इसमें जूनियर किड्स ने देशभक्ति और सामाजिक संदेशों से जुड़े परिधानों में दौड़कर लोगों का ध्यान खींचा।

10 किलोमीटर रन को मिला सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स

आयोजकों के अनुसार, आमतौर पर मैराथन में 5 किलोमीटर रन सबसे लोकप्रिय होता है, लेकिन इस आयोजन में 10 किलोमीटर दौड़ के लिए सबसे अधिक पंजीकरण हुए। यह इस बात का संकेत है कि भोपाल में फिटनेस को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है और लोग लंबी दूरी की दौड़ के लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं।

शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा रूट

हाफ मैराथन और अन्य कैटेगरी की दौड़ के रूट शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरे। शौर्य स्मारक रोड, न्यू मार्केट, रोशनपुरा चौराहा, कमला पार्क और राजा भोज की प्रतिमा जैसे इलाकों से गुजरते हुए रनर्स ने तय दूरी पूरी की। पूरे रूट पर सुरक्षा, मेडिकल सहायता और वॉटर पॉइंट्स की व्यवस्था की गई थी।

देश-विदेश के रनर्स की भागीदारी

इस आयोजन में भोपाल के स्थानीय धावकों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई शहरों से आए एथलीट शामिल हुए। कुछ विदेशी रनर्स ने भी भाग लेकर आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी। आयोजकों का कहना है कि आने वाले वर्षों में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

सफल आयोजन के बाद आयोजक संस्था भविष्य में भोपाल को एक नियमित मैराथन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। शहरवासियों में मिले उत्साह को देखते हुए यह आयोजन आगे चलकर वार्षिक कैलेंडर का हिस्सा बन सकता है।

------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

टाप न्यूज

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

गुवाहाटी में हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना, अक्षर पटेल और बुमराह की वापसी पर नजर
स्पोर्ट्स 
भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

मार्श की 44 रन की पारी और रिचर्डसन के 3 विकेट से तय हुआ खिताबी मुकाबला
स्पोर्ट्स 
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

बदमाशों ने बिना नंबर की गाड़ियों से रोका रास्ता, हमला कर फरार हुए
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल ने बंदियों से किया आत्म-परिवर्तन और नव-निर्माण का आह्वान, केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.