- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में घरेलू लापरवाही बनी जानलेवा: पानी भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने की बच्ची की मौत
भोपाल में घरेलू लापरवाही बनी जानलेवा: पानी भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने की बच्ची की मौत
भोपाल (म.प्र.)
ईदगाह हिल्स इलाके में खेलते हुए बाथरूम पहुंची मासूम, मां के किचन में व्यस्त रहने के दौरान हुआ हादसा
राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ईदगाह हिल्स क्षेत्र की पीएनबी कॉलोनी में 10 महीने की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब बच्ची घर के अंदर खेलते-खेलते बाथरूम तक पहुंच गई और वहां रखी बाल्टी में मुंह के बल गिर पड़ी।
परिवार के मुताबिक, घटना के समय बच्ची की मां रसोई में घरेलू काम में व्यस्त थीं। बच्ची कुछ देर तक नजर नहीं आई तो मां ने पहले बड़े बेटे से पूछा, लेकिन उसे भी बहन के बारे में जानकारी नहीं थी। इसके बाद जब बाथरूम की ओर देखा गया, तो बच्ची बाल्टी में उलटी पड़ी मिली। उस वक्त उसका सिर पानी में डूबा हुआ था और पैरों की दिशा ऊपर की ओर थी। बच्ची का रंग नीला पड़ चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बच्ची को तुरंत हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस और फोरेंसिक जांच शुरू
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवाया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है ताकि किसी अन्य पहलू की पुष्टि की जा सके।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जाने हैं।
घर में बच्चों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर छोटे बच्चों की घरेलू सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि घर में खुले बर्तन, बाल्टियां और पानी से भरे टब शिशुओं के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। खासकर रेंगने या चलने की अवस्था में बच्चे किसी भी समय ऐसे स्थानों तक पहुंच सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि माता-पिता को घर के भीतर भी बच्चों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने की जरूरत है। प्रशासन और पुलिस ने भी अपील की है कि छोटे बच्चों के आसपास पानी से भरे बर्तन खुला न छोड़ें।
------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
