दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मंथन: भूपेश, सिंहदेव और दीपक बैज को राहुल-खड़गे का बुलावा

रायपुर (छ.ग.)

On

मनरेगा, SIR और आगामी आंदोलनों पर बनेगी रणनीति, AICC दफ्तर में शाम को अहम बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजनीति के लिहाज से मंगलवार का दिन अहम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने दिल्ली तलब किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ शाम 5 बजे AICC मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में राज्य संगठन, मनरेगा, SIR (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) और आगामी जनआंदोलनों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केवल औपचारिक नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि बैठक का मुख्य फोकस राज्य में कांग्रेस संगठन को दोबारा सक्रिय और धारदार बनाने पर रहेगा। हाल के महीनों में प्रदेश में उठे मनरेगा से जुड़े मुद्दे, रोजगार संकट और SIR को लेकर कांग्रेस के विरोध को और तेज करने की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि किन जिलों और क्षेत्रों में पार्टी को ज्यादा सक्रियता के साथ मैदान में उतरना है।

राहुल गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगामी महीनों में होने वाले विरोध प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े जनहित के मुद्दों को सड़क से सदन तक प्रभावी ढंग से उठाने की जरूरत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में हाल ही में हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों, आंदोलनों और कार्यकर्ता गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव राज्य की राजनीतिक स्थिति, सरकार के खिलाफ माहौल और संगठन की मजबूती को लेकर अपने सुझाव रखेंगे। डॉ. चरणदास महंत भी विधानसभा से जुड़े मुद्दों और विपक्ष की भूमिका पर चर्चा करेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आंदोलनों की स्पष्ट रूपरेखा सामने आ सकती है। आने वाले हफ्तों में पार्टी बड़े पैमाने पर जनआंदोलन, जिला स्तर के कार्यक्रम और मुद्दा आधारित अभियान शुरू कर सकती है।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, यह बैठक केवल नेतृत्व तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके फैसलों का असर सीधे कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंचेगा। ऐसे में यह बैठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए संगठनात्मक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से निर्णायक साबित हो सकती है।

-------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

टाप न्यूज

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूती देने और नागरिकों की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत सामाजिक सुधार संगठन डेमोक्रेटिक संघ...
देश विदेश 
डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में मध्यप्रदेश के 12 उद्यमों की सक्रिय भागीदारी

फैब्रिक्स, पर्ल, बांस उत्पाद और मसाले सहित विभिन्न उद्योगों के स्टॉलों ने आकर्षित किया व्यापारिक प्रतिनिधियों का ध्यान
मध्य प्रदेश  भोपाल 
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में मध्यप्रदेश के 12 उद्यमों की सक्रिय भागीदारी

रणजी ट्रॉफी राउंड-7: सिराज की धार से हैदराबाद मजबूत, एमपी घर में ढही; राहुल-कृष्णा की वापसी

घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का दबदबा, कई ग्रुप में नॉकआउट की तस्वीर साफ होने लगी
स्पोर्ट्स 
रणजी ट्रॉफी राउंड-7: सिराज की धार से हैदराबाद मजबूत, एमपी घर में ढही; राहुल-कृष्णा की वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप से हटना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं, 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होने की तैयारी

PCB सूत्रों का दावा— टीम का शेड्यूल तय, भारत के खिलाफ मैच और टूर्नामेंट बहिष्कार की अटकलों पर लगभग विराम...
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
टी-20 वर्ल्ड कप से हटना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं, 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होने की तैयारी

बिजनेस

इकोनॉमिक सर्वे की चेतावनी: देश के 40% गिग वर्कर्स की आय 15 हजार से कम, न्यूनतम कमाई तय करने की सिफारिश इकोनॉमिक सर्वे की चेतावनी: देश के 40% गिग वर्कर्स की आय 15 हजार से कम, न्यूनतम कमाई तय करने की सिफारिश
प्लेटफॉर्म जॉब्स में अस्थिर आय पर सरकार की चिंता, वेटिंग टाइम का भुगतान और एल्गोरिदम कंट्रोल पर सुधार के संकेत...
संसद में पेश हुआ देश की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा: FY27 में विकास दर 7% के आसपास रहने का अनुमान, रोजगार और निर्यात पर भरोसा
शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 82,566 पर बंद, निफ्टी भी हरे निशान में
मारुति सुजुकी का Q3 मुनाफा 4% बढ़ा, रेवेन्यू 49,891 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में 6.67 लाख कारों की बिक्री
सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट, 81,850 के करीब कारोबार; निफ्टी भी टूटा, ऑटो और IT शेयरों में दबाव
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.