छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजनीति के लिहाज से मंगलवार का दिन अहम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने दिल्ली तलब किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ शाम 5 बजे AICC मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में राज्य संगठन, मनरेगा, SIR (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) और आगामी जनआंदोलनों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केवल औपचारिक नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि बैठक का मुख्य फोकस राज्य में कांग्रेस संगठन को दोबारा सक्रिय और धारदार बनाने पर रहेगा। हाल के महीनों में प्रदेश में उठे मनरेगा से जुड़े मुद्दे, रोजगार संकट और SIR को लेकर कांग्रेस के विरोध को और तेज करने की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि किन जिलों और क्षेत्रों में पार्टी को ज्यादा सक्रियता के साथ मैदान में उतरना है।
राहुल गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगामी महीनों में होने वाले विरोध प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े जनहित के मुद्दों को सड़क से सदन तक प्रभावी ढंग से उठाने की जरूरत है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में हाल ही में हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों, आंदोलनों और कार्यकर्ता गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव राज्य की राजनीतिक स्थिति, सरकार के खिलाफ माहौल और संगठन की मजबूती को लेकर अपने सुझाव रखेंगे। डॉ. चरणदास महंत भी विधानसभा से जुड़े मुद्दों और विपक्ष की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आंदोलनों की स्पष्ट रूपरेखा सामने आ सकती है। आने वाले हफ्तों में पार्टी बड़े पैमाने पर जनआंदोलन, जिला स्तर के कार्यक्रम और मुद्दा आधारित अभियान शुरू कर सकती है।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, यह बैठक केवल नेतृत्व तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके फैसलों का असर सीधे कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंचेगा। ऐसे में यह बैठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए संगठनात्मक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से निर्णायक साबित हो सकती है।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
