- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में बदलीं, ग्वालियर में युवती की सड़क हादसे में मौत
बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में बदलीं, ग्वालियर में युवती की सड़क हादसे में मौत
Gwalior, MP

मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव फौजी ढाबे के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि परिवार के सामने ही जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक, युवती अपने ममेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने परिवार सहित एक रिसॉर्ट आई थी। पार्टी खत्म होने के बाद वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक बिना रुके फरार हो गया। घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। मुरार थाना पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है और हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।