जनकल्याण योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल (म.प्र.)

On

मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा— 12 जनवरी से 106 योजनाओं पर ‘संकल्प से समाधान’ अभियान, शासकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे कार्य प्रारंभ अनिवार्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में विकास गतिविधियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए स्पष्ट जवाबदेही तय करना अनिवार्य होगा। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे हैं और प्रदेश की प्रगति को केंद्र सरकार ने भी सराहा है। अब जरूरत है कि मिशन मोड में काम कर विकास की गति को और तेज किया जाए।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2026 के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं और अन्य कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2025 औद्योगिक विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा है, जबकि वर्ष 2026 को ‘किसान कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। उनका लक्ष्य “समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश” का है। इसके लिए कृषि और किसान कल्याण के साथ उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, ऊर्जा, वन, राजस्व और सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम सहित 15 से अधिक विभागों को समन्वित रूप से काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने शासकीय कार्यालयों में कार्य संस्कृति सुधारने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड काल से लागू पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को प्रभावी बनाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्यालयों में प्रातः 10 बजे कार्य आरंभ हो। इसके लिए बायोमेट्रिक सहित तकनीकी व्यवस्थाओं का उपयोग किया जाए, जिससे अनुशासन और कार्य निष्पादन दोनों में सुधार आए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों से सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य की योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से केंद्र को समय रहते अवगत कराया जाए, ताकि समाधान में तेजी आए।

डॉ. यादव ने जानकारी दी कि 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक ‘संकल्प से समाधान’ अभियान शुरू किया जा रहा है, जो 106 प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केंद्रित होगा। अभियान चार चरणों में संचालित होगा और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्राप्त आवेदनों का अंतिम निराकरण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश पुलिस की नक्सल विरोधी कार्रवाई की सराहना करते हुए ‘लाल सलाम को अंतिम सलाम’ की बात कही। साथ ही उन्होंने वन विभाग की उपलब्धियों पर संतोष जताया। बैठक में सामाजिक सुधार, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और नवाचार करने वाले किसानों व उद्यमियों को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया गया।

सरकार का कहना है कि इन निर्देशों और अभियानों के जरिए जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा और प्रदेश में सुशासन को और मजबूती मिलेगी।

------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

टाप न्यूज

BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

तेज़ होती गर्मी, बढ़ते बिजली बिल और बदलती जीवनशैली के बीच अब सीलिंग फैन केवल एक साधारण जरूरत नहीं रह...
बिजनेस 
BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

सैनिक भारत की सीमाओं के साथ स्वाभिमान की भी करते हैं रक्षा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन राज्य सैनिक रैली को वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के लिए बढ़ी योजनाओं की...
मध्य प्रदेश 
सैनिक भारत की सीमाओं के साथ स्वाभिमान की भी करते हैं रक्षा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 5 रुपये वाली योजना से ग्रामीण इलाकों में बढ़ी बिजली पहुंच, घरेलू और कृषि...
मध्य प्रदेश 
5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

आधार में फोटो बदलकर किसान की जमीन हड़पी गई: रिश्तेदारों-दलालों की साजिश से फर्जी रजिस्ट्री, 8 पर FIR

ग्वालियर में करोड़ों की कृषि भूमि घोटाले का खुलासा, प्रशासनिक प्रक्रिया पर भी उठे सवाल
मध्य प्रदेश 
आधार में फोटो बदलकर किसान की जमीन हड़पी गई: रिश्तेदारों-दलालों की साजिश से फर्जी रजिस्ट्री, 8 पर FIR

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software