- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सागर में कांग्रेस का प्रदर्शन: PCC चीफ जीतू पटवारी पर दर्ज FIR के विरोध में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्त...
सागर में कांग्रेस का प्रदर्शन: PCC चीफ जीतू पटवारी पर दर्ज FIR के विरोध में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ता, कहा- CM मोहन यादव डरे हुए हैं
Sagar, MP
.jpg)
अशोकनगर के मुंगावली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज़ हो गया है। बुधवार को सागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर कोतवाली थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और FIR को राजनीति से प्रेरित बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की।
तीनबत्ती तिराहे से निकला पैदल मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर को शहर के तीनबत्ती तिराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर कोतवाली थाने पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर FIR को सरासर झूठा और बदनियत से प्रेरित बताया।
FIR को बताया बदनाम करने की साजिश
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 25 जून को जीतू पटवारी ओरछा दौरे पर थे, जहां उनकी मुलाकात पीड़ित गजराज लोधी और रघुराज लोधी से करवाई गई। इन दोनों ने शिकायत की थी कि गांव के सरपंच के बेटे और उसके साथियों ने मारपीट कर बाइक छीन ली थी। FIR के मुताबिक, पटवारी ने कथित तौर पर पीड़ितों से यह बयान दिलवाने को कहा कि उन्हें मानव मल खिलाया गया, जिससे मामला तूल पकड़े।
कलेक्टर पर दबाव डालने का आरोप
कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में अशोकनगर कलेक्टर ने कथित रूप से वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पीड़ितों को बुलाकर दबाव बनाकर शपथ पत्र लिया, जिसकी सामग्री को ही आधार बनाकर जीतू पटवारी पर FIR दर्ज की गई।
कांग्रेस बोली- झूठी FIR तत्काल वापस हो
इस मौके पर सागर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा,
"मुख्यमंत्री मोहन यादव डरे हुए हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने एक आम व्यक्ति की बात उठाई तो सरकार ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठी FIR दर्ज कर दी। यह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और तत्काल निरस्त की जानी चाहिए।"
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जनता की आवाज दबाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
पुलिस ने ज्ञापन लिया, जांच की बात कही
कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन लिया है और मामले की उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। फिलहाल कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि FIR वापस नहीं ली गई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।