- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एंबुलेंस से गौ तस्करी का पर्दाफाश: मरीज की जगह निकले 12 गौवंश
एंबुलेंस से गौ तस्करी का पर्दाफाश: मरीज की जगह निकले 12 गौवंश
Balaghat

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में गौ तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मरीजों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस का दुरुपयोग किया गया। एंबुलेंस के सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में पहुंचने पर पुलिस को शक हुआ और जब जांच की गई, तो उसमें एक दर्जन गौवंश पाए गए।
मामला बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र का है, जहां महाराष्ट्र से आई एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस में गौवंश को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एंबुलेंस को जब्त कर 12 मवेशियों को मुक्त कराया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पशु संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जताई थी शंका
मामले की जानकारी तब सामने आई जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस की संदिग्ध गतिविधि पर संदेह हुआ। उन्होंने रात में ग्राम चिचटोला में खेत में खड़ी एंबुलेंस की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एंबुलेंस में निर्दयता से 12 गौवंश ठूंसे हुए थे। पुलिस ने तत्काल मवेशियों को छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
आरोपियों ने अंधेरे का उठाया फायदा
लांजी थाना प्रभारी विभेंदु तांडिया ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही मौके से दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।