- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में चरवाहे का शव तालाब से बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बालाघाट में चरवाहे का शव तालाब से बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Balaghat, MP
बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में सोनपुरी के तालाब में डूबे चरवाहे रमेश कावरे उर्फ पंडा का शव शनिवार सुबह मछुआरों ने बरामद किया।
रमेश कावरे शुक्रवार से तालाब में डूबा हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
घटना का पूरा विवरण
जानकारी के अनुसार, रमेश कावरे सोनपुरी निवासी चरवाहा था। 24 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच वह अपनी भैंसों को तालाब में नहलाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया।
रमेश की पत्नी कस्तूराबाई ने तुरंत किरनापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एसडीईआरएफ (SDERF) टीम को बालाघाट से बुलाया और तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन शुक्रवार शाम तक रमेश कावरे का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा।
मछुआरों ने की खोज
शनिवार सुबह गांव के मछुआरों ने फिर से तालाब में जाल डालकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने रमेश कावरे का शव तालाब से बाहर निकाला।
पुलिस कार्रवाई
किरनापुर पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल जारी है।
