- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर: फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इंदौर: फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
INDORE, MP

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने शहर को दहला दिया है।
एमजी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुरा मेन रोड पर फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह खौफनाक घटना एक नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
मृतक की पहचान नारायण पिता हीरालाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिवनी मालवा का निवासी था और फिलहाल इंदौर के सूर्य परिसर स्थित एक दुकान में कार्यरत था। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब राहगीरों ने खून से सना शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि एक अज्ञात युवक ने पहले नारायण पर बड़े पत्थर से वार किया और उसके बाद उसकी जेब से पैसे निकालकर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस हत्या के इस जघन्य मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।