- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- राखी बंधाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बेटा गंभीर
राखी बंधाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बेटा गंभीर
खरगोन, MP

जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव के पास शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोड़ पर वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रवि बड़ोदिया और उनकी 4 वर्षीय बेटी भूमिका बड़ोदिया के रूप में हुई है। वे बाइक से इंदौर के नया बसेरा से खरगोन के असनगांव में रिश्तेदारों के यहां राखी बंधाने जा रहे थे। रास्ते में भीलगांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।
दुर्घटना में 25 वर्षीय मीनू बड़ोदिया और 12 वर्षीय कान्हा मोहते गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई के बेटे बंटी तंवर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कसरावद अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।