- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दतिया में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, भाई को राखी बांधने जाने से रोका था; ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न...
दतिया में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, भाई को राखी बांधने जाने से रोका था; ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के आरोप
Datia,M.P

जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दोहर गांव में रक्षाबंधन के दिन एक नवविवाहिता के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय ममता जाटव के रूप में हुई है, जिसकी शादी एक वर्ष पहले सुरेंद्र जाटव से हुई थी।
पुलिस के अनुसार, ममता रक्षाबंधन पर अपने मायके जाकर भाई को राखी बांधना चाहती थी, लेकिन कथित तौर पर पति ने उसे जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद ममता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
ममता के पति का कहना है कि वह उसे मायके ले जाने के लिए तैयार था, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।