- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शिवनाथ नदी में डूबकर 48 घंटे में दो युवकों की मौत
शिवनाथ नदी में डूबकर 48 घंटे में दो युवकों की मौत
दुर्ग, CG

जिले में बीते 48 घंटों के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में शिवनाथ नदी ने दो युवकों की जान ले ली। लगातार हो रही बारिश थमने के बाद नदी का जलस्तर भले ही कुछ कम हुआ हो, लेकिन तेज बहाव और गहरे गड्ढों ने नहाने गए युवाओं को मौत की आगोश में खींच लिया।
पहला हादसा: सिरसा में बह गया युवक
पहली घटना सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसा की है। यहां समोदा निवासी साहिल देशमुख अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। पानी में उतरते ही वह तेज बहाव में फंस गया और देखते ही देखते गहराई में डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। तत्काल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन साहिल को बचाया नहीं जा सका। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया।
दूसरा हादसा: मोहारा एनीकेट में गई जान
दूसरी घटना मोहारा एनीकेट की है, जहां 35 वर्षीय प्रशांत सोनी नदी में डूब गया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला।