- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार, बीच सड़क कार में लगी आग; समय रहते बची जान
रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार, बीच सड़क कार में लगी आग; समय रहते बची जान
बालोद, CG

रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर लौट रहा एक परिवार बालोद जिले में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कोटगांव के पास उनकी चलती कार अचानक आग का गोला बन गई और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि सभी सवार समय रहते बाहर निकल आए।
त्यौहार से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सिकोसा निवासी चंद्रिका देवांगन, उनकी बेटी, दामाद समेत कुल 6 लोग रक्षाबंधन मनाने अर्जुन्दा गए थे। वापसी के दौरान कोटगांव के पास कार की बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग भड़क गई।
आधे घंटे में खाक हुई कार
आग लगते ही परिवार के सभी सदस्य तुरंत बाहर आ गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही मिनटों में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और लगभग आधे घंटे में वाहन जलकर खाक हो गया। अर्जुन्दा पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बाद में कार को सड़क से हटा दिया गया।