- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में बीबीए छात्रा से दुष्कर्म का मामला: कॉलेज मित्र पर तीन साल तक शोषण का आरोप, नशे में घर पहुं...
भोपाल में बीबीए छात्रा से दुष्कर्म का मामला: कॉलेज मित्र पर तीन साल तक शोषण का आरोप, नशे में घर पहुंचकर मां-बेटी से मारपीट
BHOPAL, MP

राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में बीबीए की छात्रा ने अपने कॉलेज मित्र पर तीन साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वर्ष 2022 से अलग-अलग स्थानों पर उसका यौन शोषण किया। हाल ही में आरोपी शराब के नशे में दो दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा और हंगामा किया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात आरोपी अभिषेक अपने साथियों अनुराग और आदित्य के साथ पीड़िता के घर आया। युवती ने जाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ-साथ उसकी मां के साथ भी मारपीट की और जबरन ले जाने की कोशिश की। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
इसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई उमेश चौहान ने बताया कि पीड़िता 21 वर्षीय छात्रा है और आरोपी भी उसी निजी कॉलेज में पढ़ाई करता है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।