- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर के घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ: महिला ने दरवाजा बंद कर बचाई जान, वन विभाग ने रेस्क्यू कर न...
जबलपुर के घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ: महिला ने दरवाजा बंद कर बचाई जान, वन विभाग ने रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा
Jabalpur, MP

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके में चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिलन मंदिर क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रीति धनधारिया ने समझदारी दिखाते हुए मगरमच्छ को एक कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर परियट नदी में छोड़ दिया।
अचानक घर में आ धमका मगरमच्छ
घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब प्रीति घर के पिछवाड़े गई थीं। तभी उन्होंने झाड़ियों के पास हलचल महसूस की और पास जाकर देखा, तो एक मगरमच्छ उनकी ओर तेजी से बढ़ रहा था। डर के मारे वह तुरंत घर की ओर दौड़ीं और मगरमच्छ भी पीछे-पीछे कमरे में घुस आया, जिसे उन्होंने दरवाजा बंद कर भीतर बंद कर दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा 6 घंटे का समय
वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर परियट नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
बारिश में बढ़ता मगरमच्छों का खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान खमरिया, रांझी, घाना और मटामर जैसे क्षेत्रों में मगरमच्छ नालों के जरिए घरों तक पहुंच जाते हैं। डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित नाले से अक्सर मगरमच्छ बहकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे लोगों को जान का खतरा बना रहता है।
लोगों ने उठाई स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से मांग की है कि ऐसे स्थायी उपाय किए जाएं, जिससे मगरमच्छ आबादी वाले इलाकों में ना घुस पाएं। उन्होंने नालों की सफाई, बैरिकेडिंग और निगरानी की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।