- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन: पुलिया से नाले में गिरी कार, चार युवक घायल; गोगांवा झांकी देखने जा रहे थे
खरगोन: पुलिया से नाले में गिरी कार, चार युवक घायल; गोगांवा झांकी देखने जा रहे थे
Khargone, MP

खरगोन जिले के सनावद रोड पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। धार जिले से गोगांवा झांकी के दर्शन के लिए निकले चार युवक उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब उनकी कार (GJ23CB0311) ठीबगांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में जा गिरी।
हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ। कार तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सीधे नाले में गिर गया। कार सवार अर्जुन कुशवाह, विजय कुशवाह, सचिन कुशवाह और कुणाल कुशवाह को हल्की चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गोगांवा पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि कार नाले में गहराई तक फंसी हुई थी, इसलिए उसे गुरुवार सुबह क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ देर के लिए सनावद रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ना ही हादसे की वजह सामने आई है। हालांकि, गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V