- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 25 लाख की सुपारी देकर भाई को मरवाने चला था चचेरा भाई: जूस दुकानदार कपिल पर हमले की साजिश का खुलासा,
25 लाख की सुपारी देकर भाई को मरवाने चला था चचेरा भाई: जूस दुकानदार कपिल पर हमले की साजिश का खुलासा, रिश्तों को कलंकित कर गई रंजिश
Shivpuri, MP

रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है। चर्चित जूस दुकान संचालक कपिल मिनोचा पर हुए जानलेवा हमले के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उनका चचेरा भाई गणेश मिनोचा निकला।
हत्या के लिए उसने 25 लाख की सुपारी दी थी। वजह? पैसों की जलन और पारिवारिक रंजिश।
हमले की रात क्या हुआ था?
17 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे कपिल अपनी दुकान बंद कर एक्टिवा से लौट रहे थे। जैसे ही वे वीर सावरकर कॉलोनी की पतंजलि वाली गली में पहुंचे, दो नकाबपोशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गर्दन और पीठ पर गंभीर चोट आई, लेकिन कपिल किसी तरह बच निकले और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने खोला साजिश का जाल
थाना प्रभारी रत्नेश यादव और टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आशिफ और अरवाज खान की पहचान हुई। और फिर खुली चौंकाने वाली कहानी—हमले की साजिश खुद चचेरे भाई गणेश ने रची थी।
पैसा और पत्नी से रंजिश बनी वजह
गणेश पहले कपिल के साथ मिलकर जूस की दुकान चलाता था। उसका आरोप था कि कपिल दुकान की कमाई छुपाकर मथुरा, कोलारस और शिवपुरी में संपत्तियां खरीद रहा है। गणेश को यह भी खटकता था कि कपिल की पत्नी पूजा से उसका पारिवारिक विवाद था। इसी से उपजा जहर, और उसने हत्या का प्लान बना डाला।
कैसे रची गई साजिश?
-
25 लाख में सुपारी तय, 50 हजार एडवांस
-
आशिफ और अरवाज के साथ दानिश और छुन्ना उर्फ अजीत शाह भी जुड़े
-
पहले भी हमले की एक कोशिश असफल हुई थी
-
17 जुलाई को गली में हमला, चाकू टूट गया और आरोपी भाग निकले
पुलिस ने पकड़े सभी आरोपी
वारदात के बाद आरोपी अरवाज के टेंट गोदाम में मिले और फिर अलग-अलग हो गए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिरों और फुटेज के जरिए सभी को दबोच लिया। अरवाज और छुन्ना पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।