- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल की हिमानी ने मिसेज इंडिया पेजेंट में लहराया परचम, गोल्ड कैटेगरी की विजेता बनीं
भोपाल की हिमानी ने मिसेज इंडिया पेजेंट में लहराया परचम, गोल्ड कैटेगरी की विजेता बनीं
Bhopal, MP
1.jpg)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की फिटनेस ट्रेनर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 प्रतियोगिता में गोल्ड कैटेगरी का खिताब जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हाल ही में पुणे के हयात होटल में आयोजित की गई थी, जिसमें देश-विदेश से कुल 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में रैम्प वॉक, पर्सनल इंटरव्यू और क्वेश्चन-आंसर जैसे अहम राउंड्स हुए, जहां हिमानी ने आत्मविश्वास और संतुलित अभिव्यक्ति के जरिए निर्णायकों को प्रभावित किया। इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय ने सेलिब्रिटी जज की भूमिका निभाई।
आसान नहीं था सफर
हिमानी ने पत्रकार वार्ता में बताया, "परिवार की ज़िम्मेदारियां और करियर, दोनों के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन परिवार के सहयोग और आत्मबल के चलते मैंने यह मुकाम हासिल किया।"
हिमानी पूर्व में मिसेज मध्यप्रदेश 2024 का खिताब भी जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा
इस मौके पर ‘द पेजेंट इंडिया’ की मध्यप्रदेश हेड फराह अनवर, कला विशेषज्ञ हरिओम जटिया और आयोजक दानिश भी मौजूद रहे। फराह अनवर ने हिमानी की जीत को महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि "हिमानी उन महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण हैं, जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने सपनों को भूल बैठती हैं।"