- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन प्रभावितों से मुलाकात की
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन प्रभावितों से मुलाकात की
Bhopal, MP
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-2 की 11वीं मंजिल स्थित नेत्र रोग वार्ड का दौरा कर कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों और नागरिकों का स्वास्थ्य हाल जाना।
उन्होंने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी प्रभावित बच्चों और नागरिकों को उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही, अवैध कार्बाइड गन के निर्माण और बिक्री पर थाना स्तर पर छापामारी और जांच की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने नारियलखेड़ा निवासी प्रशांत मालवीय, गरीब नगर छोला के करण पंथी, भानपुर के आरिश और परवलिया सड़क के अंश प्रजापति से मुलाकात की। इनमें अधिकांश किशोर हैं। अंश प्रजापति ने बताया कि वे दूसरों के उपयोग से घायल हुए थे, जबकि प्रशांत, करण और आरिश ने स्वयं कार्बाइड गन का उपयोग करते समय चोट लगने की बात स्वीकार की।
घायलों के परिजनों ने अस्पताल में हो रहे उपचार पर संतोष जताया। खासकर करण पंथी के परिवार ने बताया कि अब वे और उनके पड़ोसी सभी जागरूक हैं और कार्बाइड गन का उपयोग नहीं कर रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग संदीप यादव और आयुक्त जनसंपर्क दीपक कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
