- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीहोर में 48 नव आरक्षकों ने पुलिस सेवा में दी ज्वॉइनिंग: SP ने प्रमाण पत्र देकर किया स्वागत
सीहोर में 48 नव आरक्षकों ने पुलिस सेवा में दी ज्वॉइनिंग: SP ने प्रमाण पत्र देकर किया स्वागत
Sehore, MP

सीहोर जिले में बुधवार को पुलिस बल को नई ऊर्जा मिली, जब 48 नव चयनित आरक्षकों ने जिले में पुलिस सेवा का आरंभ किया। पुलिस लाइन सीहोर में आयोजित समारोह में 32 पुरुष और 16 महिला आरक्षकों ने विधिवत रूप से ज्वॉइनिंग दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सभी नव आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे।
SP ने दी शुभकामनाएं और सिखाया सेवा का भाव
समारोह में SP शुक्ला ने नव आरक्षकों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया और उन्हें सेवा में अनुशासन, ईमानदारी और संवेदनशीलता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका अब केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनविश्वास अर्जित करना भी जरूरी है।
आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में प्रशिक्षण पर जोर
SP ने नव आरक्षकों को साइबर क्राइम, ई-साक्ष्य, ई-विवेचना, और सीसीटीएनएस जैसे तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से प्रशिक्षण लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य एक स्मार्ट और प्रोफेशनल पुलिस फोर्स तैयार करना है, जो आधुनिक तकनीकों के साथ अपराध पर नियंत्रण पा सके।
प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजे जाएंगे नव आरक्षक
प्रशासन के अनुसार, सभी नव आरक्षकों को शीघ्र ही प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहां वे कानून, अनुशासन, फील्ड ऑपरेशन और मानव व्यवहार की विशेष शिक्षा प्राप्त करेंगे।
समारोह में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कई अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।