- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- श्रावण सोमवार पर ‘तारक मेहता’ की टीम पहुंची महाकाल मंदिर: गोली, बागा, डॉ. हाथी और नट्टू काका ने किए
श्रावण सोमवार पर ‘तारक मेहता’ की टीम पहुंची महाकाल मंदिर: गोली, बागा, डॉ. हाथी और नट्टू काका ने किए दर्शन, व्यवस्थाओं की तारीफ की
Ujjain, MP
2.jpg)
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इसी क्रम में टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए।
गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह, डॉ. हाथी बने निर्मल सोनी, नट्टू काका का पात्र निभा रहे किरण भट्ट, और बागा की भूमिका में नजर आने वाले तन्मय विकड़िया ने सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचकर नंदी हॉल से दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वीआर दर्शन से भी हुए भावविभोर
दर्शन के बाद कलाकारों ने मंदिर परिसर में वीआर दर्शन का अनुभव भी लिया। उन्होंने कहा कि वीआर तकनीक से की गई भस्म आरती के दर्शन इतने जीवंत लगे, जैसे साक्षात बाबा स्वयं सामने हों।
कहा – ऐसा सौभाग्य जीवन में बार-बार नहीं मिलता
कलाकारों ने श्रद्धा से कहा कि श्रावण सोमवार को बाबा महाकाल के साक्षात दर्शन मिलना उनके लिए अभूतपूर्व सौभाग्य है। टीम के सभी सदस्यों ने काल भैरव मंदिर जाकर भी दर्शन किए।
मंदिर व्यवस्थाओं की सराहना
टीवी कलाकारों ने महाकाल मंदिर की साफ-सफाई, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने विशाल जनसमूह के बीच भी श्रद्धालुओं को सुविधापूर्वक दर्शन कराना प्रशासन और मंदिर समिति की बेहतरीन योजना का प्रमाण है।